दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, लगातार दूसरे दिन सामने आए इतने केस

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 11:22 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 11.84 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,202 नए मामले मिले और इस दौरान चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। 
PunjabKesari
बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले चार फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 मामले सामने आए थे और 20 मरीजों की मौत हो गई थी। 

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गई थी। बुलेटिन में ये भी कहा गया कि ये लगातार चौथा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News