अफगानिस्तान, राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अफगानिस्तान और राजस्थान की तरफ से आ रही धूल भरी हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण स्तर बढ़ गया है और वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान और अफगानिस्तान सहित पश्चिमी हिस्से से आ रही धूल भरी हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ा है।
PunjabKesari
सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। बृहस्पतिवार को प्रदूषण मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था।
PunjabKesari
सफर ने कहा है कि कल भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहेगी। वायु गुणवत्ता के 31 मार्च तक मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News