नए संसद भवन का उद्घाटन : कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने की केंद्र की आलोचना, लगाया ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 10:52 PM (IST)
नागपुरः कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन का उद्घाटन कराकर देश के लोकतांत्रिक ढांचे की परंपराओं को नष्ट करने का आरोप लगाया।
गौरव वल्लभ ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का पारंपरिक अभिभाषण संसदीय प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है और उनसे नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराना शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद-87 दो उदाहरण प्रदान करता है जब राष्ट्रपति विशेष रूप से संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हैं, एक आम चुनाव के बाद पहले सत्र की शुरुआत में और दूसरा प्रत्येक वर्ष के पहले सत्र में। वल्लभ ने केंद्र के इस दावे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पर भी निशाना साधा कि देश में प्रति दिन 38 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।