Goa club fire tragedy: मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड से गिरफ्तार, दोनों भाइयों की पहली तस्वीर जारी
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क। गोवा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' नाइट क्लब में हुई भयावह अग्निकांड की घटना में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस हादसे के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को थाईलैंड (Thailand) से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गोवा पुलिस जल्द ही दोनों भाइयों को भारत वापस लाने की तैयारी कर रही है। साथ ही दोनों भाईयों की पहली तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
हादसे के कुछ ही घंटों बाद हुए थे फरार
यह दर्दनाक घटना 7 दिसंबर की रात को घटी थी जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। जाँच में सामने आया कि आग लगने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ये दोनों लूथरा ब्रदर्स इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट से थाईलैंड फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद विदेश मंत्रालय ने इनके पासपोर्ट भी सस्पेंड (Passports Suspended) कर दिए थे जिससे ये फुकेट से आगे नहीं जा पाए।

अब प्रत्यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए थे। गिरफ्तारी के बाद अब प्रत्यर्पण (Extradition) की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गोवा लाया जा सके और गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके। यह गिरफ्तारी इस गंभीर मामले में न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
क्या बोले नाइटक्लब के सह-मालिक?
PTI के अनुसार, गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी आग के मामले में सह-मालिक अजय गुप्ता को बुधवार (10 दिसंबर 2025) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के वसूली और अपहरण रोधी प्रकोष्ठ में पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के दौरान गुप्ता ने कहा कि वह क्लब में “सिर्फ एक साझेदार” हैं।
सूत्रों का कहना है कि 6 दिसंबर को उत्तर गोवा के अरपोरा इलाके में आग लगने की घटना के बाद से गुप्ता जांच टीम से लगातार बचते रहे। एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस द्वारा दिल्ली में पहली बार तलाश किए जाने पर गुप्ता नहीं मिले, जिसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया।
