केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ने किया जम्मू एयरपोर्ट के नये आधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 08:28 PM (IST)

जम्मू: एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन वीरवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री पी गणपति राजू और सीएम महबूबा ने किया। इस मौके पर सीएम महबूबा ने कहा कि वो जम्मू को एक आत्मनिर्भर पर्यटन स्थल बनाना चाहती हैं और उनके पिता पूर्व सीएम मुफ्ती सईद का भी यही सपना था। उन्होंने कहा कि पहले वह जब भी जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड करती थीं तो उन्हें दुख होता था कि इसकी दशा अच्छी नहीं थी पर अब इसमें सुधार होगा।


इस मौके पर केन्द्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पीएमओ मंत्री डा जतिन्द्र सिंह और उप मुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह भी मौजूद थे। सीएम मुफ्ती ने कहा कि हमने शुरूआत की है और नया टर्मिनल भवन उदाहरण है और अब आगे सब अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि जम्मू में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने हेतु भूमि देखी जा रही है। जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यह सब तीर्थों की मां है और जम्मू में पर्यटकों का मनपसंदीदा स्थान भी है। उन्होंने कहा कि जम्मू में मुबारक मंडी, रघुनाथ मन्दिर और बागे बाहु जैसे कइ्र स्थान है। इसके लिए पर्यटकों की सबसे ज्यादा जरूरत अच्छा एयरपोर्ट है और अब वो जल्द पूरा होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News