UP School Closed: कल किस जिले में खुलेंगे स्कूल और किस में बंद... जानें पूरे राज्य में छुट्टियों का हाल

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 09:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड और घना कोहरा आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। सुबह के वक्त दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे खासकर छोटे बच्चों का स्कूल जाना जोखिम भरा माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जिलों में जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आइए जानते हैं कि यूपी के किन-किन जिलों में 17 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे-

गौतम बुद्ध नगर: गौतम बुद्ध नगर जिले में ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए 16 और 17 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुबह के समय कम दृश्यता के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
सहारनपुर: सहारनपुर जिले में भी ठंड का प्रकोप जारी है। यहां कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि घना कोहरा बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।बिजनौर: बिजनौर जिले में खराब मौसम को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में शीतलहर और ठंडी हवाओं के कारण नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं कई जगह परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही हैं।
बदायूं: बदायूं जिले में भी छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
बरेली : बरेली में ठंड और कोहरे के कारण प्राथमिक और जूनियर स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे।
प्रयागराज: प्रयागराज जिले में स्थिति कुछ अलग है। यहां नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। 19 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल सीधे उसके बाद खुलेंगे।

अभिभावकों के लिए जरूरी सावधानियां

  • ठंड के इस मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
  • बच्चों को घर के अंदर भी गर्म कपड़े पहनाकर रखें, ताकि सर्दी से बचाव हो सके।
  • ठंडे पानी की जगह हल्का गुनगुना पानी पिलाएं, जिससे सर्दी-खांसी और गले की समस्या से बचा जा सके।
  • सुबह जल्दी और देर शाम के समय बच्चों को बाहर ले जाने से बचें।
  • स्कूल से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, नोटिस और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News