तीसरी लहर में वैक्सीन के कारण ही बच रही लोगों की जान, अब इसने फीसदी लोगों को लग चुकी दोनों डोज़

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 72 फीसदी से ज्यादा एडल्ट लोगों का टीकाकरण हो चुका है यही वजह है कि तीसरी लहर में बहुत कम संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है, इसके अलावा मृत्युदर भी काफी कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि दूसरी लहर में एक अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 72,330 से बढ़कर 30 अप्रैल को 3,46,452 तक पहुंच गई थी। इसी तरह एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वालों का साप्ताहिक औसत 319 से बढ़कर 30 अप्रैल को 3059 तक पहुंच गया था।

वहीं तीसरी लहर की बात करें तो संक्रमितों की संख्या एक जनवरी को 22,775 से बढ़कर 20 जनवरी को 3,17,532 तक पहुंच गई। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में कमी आई है। राजेश भूषण के अनुसार 15 से 18 साल के 52 फीसदी किशोरों को टीके की एक डोज लग चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News