दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया की इमारत में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के आईटीआे स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया की इमारत में आज भीषण आज लग गई। दो साल के भीतर इमारत में आग लगने का ये दूसरा मामला है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम करीब पौने पांच बजे आग की लपटें देखी गईं जिसके बाद दमकल की दस गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि बाद में दमकल की 22 और गाडिय़ों को तैनात किया गया। आग को आंशिक रूप से बुझा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित पांच मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर सर्वर रूम से आग भड़की।

उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोग समय रहते इमारत से बाहर निकलने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, ‘‘एेसी आशंका है कि कूलिंग प्रणाली में कुछ समस्या होगी जिसकी वजह से वहां अतिरिक्त गर्मी बढ़ी। शक है कि इसी वजह से आग लगी और तेजी से पहली मंजिल पर फैल गई।’’ आग से हुए नुकसान का अब तक आकलन नहीं हो पाया है। पिछले साल मई में भी इस इमारत की सबसे उपरी मंजिल के एक हिस्से में आग लग गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News