7 दिन में ही खत्म हो गई 4 पीढ़ियां, एक साथ उठीं हंसते-खेलते परिवार की अर्थियां, अंतिम संस्कार में रो पड़ा पूरा गांव

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भीलवाड़ा के फूलिया कलां कस्बे में एक परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि पूरा गांव सदमे में है। सिर्फ 7 दिनों के अंदर एक ही परिवार की चार पीढ़ियां खत्म हो गईं। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा कस्बा गमगीन है और सभी दुकानें बंद रखी गईं।

क्या हुआ था?

यह कहानी है गोपाल वैष्णव के परिवार की। 6 सितंबर को परिवार के मुखिया गोपाल वैष्णव का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पूरा परिवार शोक में था। गोपाल वैष्णव की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए उनके बेटे अशोक वैष्णव, बहू सीमा, पोता रोहित और पोते का बेटा गजराज हरिद्वार गए थे।

PunjabKesari

सड़क हादसे में खत्म हुआ परिवार

13 सितंबर को जब ये सभी हरिद्वार से वापस लौट रहे थे तो जयपुर के रिंग रोड पर उनकी कार एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में उनकी कार गिर गई जिससे कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में अशोक वैष्णव, उनकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और पोता गजराज की भी जान चली गई।

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह से बचकर निकली ये जानी-मानी एक्ट्रेस, Big B की इस ऑनस्क्रीन बहन के साथ हुआ था खौफनाक हादसा

PunjabKesari

एक साथ उठीं चार अर्थियां

आज सुबह करीब 6:30 बजे जब चारों शव फूलिया कलां गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों और गांववालों का रो-रोकर बुरा हाल था। सुबह 7 बजे धानेश्वर रोड स्थित श्मशान घाट पर चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी, बेटे और पोते की अर्थियां एक साथ उठने का यह दर्दनाक दृश्य देखकर हर किसी की आंख नम हो गई।

यह भी पढ़ें: Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा ये कमाल का फीचर, अब रिप्लाई के लिए नहीं करनी पड़ेगी टाइपिंग

ग्रामीणों ने की आर्थिक सहायता की मांग

अशोक वैष्णव धानेश्वर मंदिर में पुजारी थे और उनके बेटे रोहित गांव में एक परचून की दुकान चलाते थे। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। ग्रामीणों और समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुख की घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News