सोशल मीडिया पर नोटबंदी का मज़ाक बनाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि...

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के किये गए फैसले के बाद हर किसी की नींद उड़ गई। लोग दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी बैंक और एटीएम के बाहर लम्बी कतारों में नए नोट के लिए खड़े हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स इस मौके का मज़ाक बनाने में भी पीछे नहीं है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर नोटबंदी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। 

लेकिन सोशल मीडिया नोटबन्दी का मज़ाक उड़ाने वालों को अब परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सरकार ने व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। साथ ही कुछ आदेश दिए गए हैं और इन आदेशों का सख्ती से पालन करने और कराने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं।

दरअसल, देश की करेंसी का मजाक उड़ाए जाने के मामलों के बीच सरकार ने सभी राज्यों के क्लेक्टरों को धारा 144 लागू करने के आदेश दे दिए है। इसके तहत व्हाट्सऐप पर करेंसी से जुड़ी पोस्ट बैन कर दी गई है।अब अगर किसी ने नोटबंदी को लेकर व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनकर पोस्ट डाली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News