शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले, जानिए किसे कितना फायदा मिला ?

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 04:58 PM (IST)

भोपाल: शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। सरकार ने प्रदेश पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है और एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान देने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एमपी जनकल्याण योजना को भी मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 31 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। कैबिनेट बैठक के बाद  जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैबिनेट ने आयुष्मान भारत योजना को मध्य प्रदेश में लागू करने को मंजूरी दे दी है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के मानदेय को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय पांच हजार से दस हजार और आंगनबाड़ी सहायिका को ढाई हजार से पांच हजार किया गया है। इसके साथ कैबिनेट की और भी कुछ बड़े फैसले लिए हैं। 

कैबिनेट के अहम फैसले

-कैबिनेट ने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी

-मुख्यमंत्री एमपी जनकल्याण योजना को भी मंजूरी दी गई

-अंत्योदय मेले को जारी रखने की भी मंजूरी मिली

-राजभवन में दो लोगो की संविदा नियुक्ति को कैबिनेट की मंजूरी

-आंगनवाड़ी सहायिकाओं और उप सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया गया

-प्रसूता योजना के तहत गर्भवती महिला को चार हजार और बच्चा होने पर 12 हजार रुपये दिए जाएंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News