तुरंत सावधान: 24-25-26-27-28-29 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश, IMD ने 16 राज्यों  के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अचानक मौसम की तेजी को देखते हुए देश के व्यापक हिस्सों में अगले तीन घंटे के लिए "भारी बारिश की चेतावनी" जारी कर दी है। बाइक से लेकर घर और सड़क तक- मानसून अब पूरी टक्कर के साथ दस्तक दे रहा है।

अगले तीन घंटे का अलर्ट
IMD ने भारी बारिश के संभावित प्रभाव वाले राज्यों की लंबी सूची साझा की है - झारखंड, मध्य प्रदेश (पूर्वी और पश्चिमी), छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण, और मध्य महाराष्ट्र। साथ ही आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने की अफवाहें भी तेज हो रही हैं- इस समूह में शामिल ज़िलों में मौसम तेज़ी से बदलने वाला है।

क्षेत्रवार रेड अलर्ट और संभावित नुकसान
झारखंड: आज यानि 23 अगस्त को अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। रांची और खूंटी जैसे क्षेत्रों में पहले से ही मूसलाधार बारिश से सिमगेडा पुल गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश (पूर्वी और पश्चिमी): 23 अगस्त से लेकर 27 और 28 अगस्त तक लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी है।
बिहार: 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान।
ओडिशा: 23 से 29 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश की आशंका।

उप-हिमालयी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र
-पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम: 23–25 अगस्त तक तेज बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना।
-उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी: 23–26 अगस्त को भारी बारिश, बाढ़, और भूस्खलन की आशंका। विशेषतः हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी, बागेश्वर, चंपावत में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत

गुजरात (सूरत, अहमदाबाद, राजकोट): 36 घंटे में सूरत में 400 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई। तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी है।
कोंकण, मध्य महाराष्ट्र: 23–29 अगस्त के बीच लगातार भारी बारिश की चेतावनी है, साथ में 40–50 किमी/घंटा की तेज हवा का खतरा भी।
दक्षिण भारत (तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक): 26–29 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है।
पूर्वोत्तर (असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश): 23–29 अगस्त के बीच भारी बारिश और भूस्खलन का लगातार खतरा बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News