दिल्ली में IMD ने जताई हल्की बारिश की संभावना, AQI ‘बहुत खराब'' श्रेणी में बरकरार

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर' ऐप के अनुसार, बवाना और आनंद विहार जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमशः 401 और 431 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाली घटना: 'इंडिया वापस जाओ...' कहकर ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 साल की युवती के साथ किया रे/प

शहर भर में 38 निगरानी स्टेशन में से 23 ने एक्यूआई 300 से अधिक होने की सूचना दी है, जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता की श्रेणी में आता है। रविवार को शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह खराब श्रेणी में दर्ज की गयी, जबकि अधिकांश समय वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दो वर्षों में अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। रविवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 रहा, जबकि सुबह यह 324 था। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा'', 51-100 के बीच ‘‘संतोषजनक'', 101-200 के बीच ‘‘मध्यम'', 201-300 के बीच ‘‘खराब'', 301-400 के बीच ‘‘बहुत खराब'' और 401-500 के बीच ‘‘गंभीर'' श्रेणी में माना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News