Delhi Air Pollution : दिल्ली में छाई जहरीली धुंध, कई इलाकों में AQI 'गंभीर' श्रेणी में 434 के पार, सांस लेना भी मुश्किल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर जहरीली धुंध (Toxic Smog) देखने को मिली है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार गंभीर (Severe) श्रेणी में बना हुआ है जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 रहा जिसे बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में रखा गया है। हालांकि कई हॉटस्पॉट इलाकों में स्थिति कहीं अधिक गंभीर है।

गंभीर श्रेणी में प्रमुख हॉटस्पॉट

सुबह 6 बजे तक के CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के कई औद्योगिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में AQI 400 के पार चला गया जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है:

क्षेत्र का नाम दर्ज किया गया AQI श्रेणी
वजीरपुर 434 गंभीर
नेहरू नगर (लाजपत) 420 गंभीर
अशोक विहार 417 गंभीर
आनंद विहार 415 गंभीर
पंजाबी बाग 412 गंभीर
आईटीओ क्षेत्र 401 गंभीर

सराय काले खां जैसे क्षेत्रों में भी जहरीली धुंध छाई हुई है जहां AQI 359 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

 

 

 

अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर

बहुत खराब श्रेणी (301-400) में रहने वाले अन्य प्रमुख क्षेत्रों के AQI आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • बवाना: 399

  • आर.के. पुरम: 399

  • द्वारका: 393

  • चांदनी चौक: 388

  • नरेला: 387

  • बुराड़ी: 377

  • लोदी रोड: 343

  • आईजीआई एयरपोर्ट: 328

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अलर्ट

लगातार गंभीर श्रेणी में बने रहने वाले प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने और घर के अंदर रहने की सलाह दी है। बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों (Respiratory Ailments) से पीड़ित लोगों के लिए यह हवा विशेष रूप से खतरनाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News