अगले 96 घंटों में मानसून का होगा धमाका: इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया Rain अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले 4 दिन यानी अगले 96 घंटों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। अब तक देश में मानसून की अच्छी शुरुआत देखने को मिली है लेकिन इस बार यह और भी ज़ोर पकड़ चुका है। बारिश की वजह से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं कई जगहों पर अधिक बारिश ने मुसीबत भी बढ़ाई है।
राजस्थान में फिर बरसेगा पानी
राजस्थान में इस बार मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। पहले भी कई जिलों में तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया था और अब मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 96 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज़ हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। इससे खेतों को फायदा हो सकता है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
राजधानी दिल्ली में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में मानसून की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी लेकिन अब बीते कुछ हफ्तों से बारिश ने जोर पकड़ लिया है। IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले 4 दिन रुक-रुककर अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं और आंधी चलने की भी संभावना है। दिल्लीवासियों के लिए यह मौसम राहत और रोमांच दोनों लेकर आ सकता है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तैयार रहें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देशभर के कई इलाकों में अगले 96 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना के साथ भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात-सौराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित रहेंगे, जहां मुंबई और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और विदर्भ में भी तेज बारिश के आसार हैं, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, यनम और लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वोत्तर भारत में मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में रुक-रुककर अच्छी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, जहां पहले से ही अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे भूस्खलन और सड़कों के बंद होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
कहां होगी हल्की से मध्यम बारिश?
IMD के अनुसार, भारी बारिश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी। खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में यह बारिश खेती-बाड़ी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।