Heavy Rains: मौसम का बदलेगा मिजाज: 26-27 मार्च को भारत के कई हिस्सों में होगी बारिश, गर्मी में मिलेगी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है! भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 और 27 मार्च को ताबड़तोड़ बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी राहत मिल सकती है, जिससे गर्मी में कमी आएगी।
वहीं इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां तापमान में भारी वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तरी केरल तक ट्रफ और पश्चिमी हवाओं का असर मौसम को और जटिल बना रहा है।
उत्तर भारत, खासकर उत्तर प्रदेश, में तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, और दिल्ली में पारा 39 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (25.03.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 25, 2025
YouTube : https://t.co/rgRhbTXmBE
Facebook : https://t.co/EMw6anAdoT
#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #Winds #mausam #thunderstorms #hailstorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/nvh6qFlcLb
बारिश का अलर्ट:
दूसरी ओर, कर्नाटका, केरल, और माहे में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और गरज का सिलसिला 26 से 27 मार्च तक जारी रहेगा। तटीय क्षेत्रों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना है। 27 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं से राहत मिलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।