Heavy Rain Alert: 14 दिसंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस साल मानसून ने जमकर अपना असर दिखाया। देश के कई राज्यों में इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले वर्षों के रिकॉर्ड तक टूट गए। बरसात के चलते नदी, तालाब और बांध भी पूरी तरह भर गए। मानसून गुजर जाने के बाद भी कई जगह बारिश पर पूरी तरह ब्रेक नहीं लगा है। अब मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है, जिसके चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12, 13 और 14 दिसंबर को कई राज्यों के लिए भारी बारिश और खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु में फिर बरसेगा आसमान

मानसून के वक्त की तरह तमिलनाडु में अभी भी बारिश का दौर जारी है। IMD ने चेतावनी दी है कि 12 से 14 दिसंबर के बीच राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - क्या नाना नानी की संपत्ति पर नाती-नतिनी का हक होता है? जान लें ये नियम

केरल में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

केरल में पहले से जारी बारिश और तेज़ हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि 12, 13 और 14 दिसंबर को कई जिलों में भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवा का अलर्ट है। लगातार हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो सकती है।

कर्नाटक, अंडमान-निकोबार और पुडुचेरी में भी खराब मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 14 दिसंबर तक कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों, अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुक कर तेज बारिश होगी। समुद्री क्षेत्रों में हवाएं तेज चलने की चेतावनी भी दी गई है।

हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी

13 दिसंबर से पहाड़ी राज्यों में मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो सकती है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त

दिल्ली-राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, चलेगी शीतलहर

उत्तरी भारत में ठंड का असर बढ़ने लगा है। IMD ने बताया कि 12 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली और राजस्थान में शीतलहर चलेगी, जिससे ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी। कई जगह सुबह घना कोहरा छा सकता है, हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News