तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, NDRF की छह टीमें तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में भारी बारिश की आंशका जताई गई है जिसके चलते राज्य में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में आठ दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं और इससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य में एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, आईएमडी अलर्ट के मद्देनजर एनडीआरएफ अराक्कोनम की छह टीमों को नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, कुड्डालोर, माइलादुथुराई और चेन्नई में तैनात किया गया है। इन टीमों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने को कहा गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सात से नौ दिसंबर तक बारिश के आसार जताए गए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, छह दिसंबर को तमिलनाडु व पुडुचेरी में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सात दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आठ दिसंबर को गरज और तूफान के साथ यहां भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।