विवादित जमीन पर अवैध निर्माण में संलिप्तता का आरोप,  तहसीलदार संस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 08:32 PM (IST)

साम्बा, (संजीव): बीरपुर इलाके में विवादित जमीन पर हो रहे निमार्ण कार्य के संबंध में डिप्टी कमिश्रर साम्बा रोहित खजूरिया ने बड़ी-ब्राहमणा के तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। डीसी ने तहसीलदार कैसर महमूद मलिक को सस्पेंड कर रामगढ़ के तहसीलदार को बड़ी-ब्राहमणा का  अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जारी आदेश के अनुसार बीरपुर के खसरा नंबर 1786/579 जमीन को लेकर भानूप्रताप सिंह और रविन्द्र कुमार के बीच साम्बा मुंसिफ कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट द्वारा 30 जुलाई 2019 को आदेश जारी कर उक्त भूखंड पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप व निर्माण को लेकर रोक लगाई गई है।

 

गत दिनों डीसी कार्यालय को शिकायत मिली कि कोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद विवादित भूमि पर बेरोक-टोक निमार्ण कार्य जारी है जिसके बाद डिप्टी कमिश्रर द्वारा तहसीलदार को निमार्ण कार्य बंद करवाने का आदेश दिया लेकिन कोर्ट के साथ ही डीसी के आदेश के बावजूद भी काम भी शनिवार-रविवार (15-16 की रात) को चलता रहा। डिप्टी कमिश्रर द्वारा तहसीलदार को एक बार दोबारा काम बंद करवाने का आदेश दिया गया लेकिन उस पर अमल न होने के चलते डिप्टी कमिश्नर ने तहसीलदार को मुअत्तिल कर दिया। डिप्टी कमिश्नर के अनुसार इस मामले में साफ पाया गया है कि तहसीलदार मलिक विवादित जमीन पर निमार्ण कार्य करवाने में स्वयं संलिप्त था जिसके चलते उसे सस्पेंड कर डीसी कार्यालय में अैटच किया गया है और इसके साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बिठा दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News