Tax On Liquor: शराब की एक बोतल पर सरकार को होता है कितना फायदा? जानें टैक्स हटा दिया जाए तो क्या होगी असली कीमत

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में शराब न सिर्फ एक उपभोग की वस्तु है बल्कि राज्यों की कमाई का एक बड़ा जरिया भी है। सरकारें इस पर भारी टैक्स लगाती हैं जिससे उन्हें हर साल हजारों करोड़ का राजस्व मिलता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि शराब की एक बोतल पर सरकार को कितना मुनाफा होता है और अगर टैक्स हटा दिया जाए तो इसकी असली कीमत क्या होगी।

टैक्स ही होता है कीमत का 60% से 80% हिस्सा

भारत में हर राज्य अपनी नीति के अनुसार शराब पर एक्साइज ड्यूटी, वैट और अन्य शुल्क लगाता है। कई राज्यों में तो शराब की कुल कीमत का 60% से 80% हिस्सा सिर्फ टैक्स ही होता है। उदाहरण के लिए दिल्ली में एक बोतल की कीमत का करीब 65-70% हिस्सा टैक्स है जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में यह 70% से भी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में भी यह आंकड़ा करीब 60% के आसपास है।

PunjabKesari

एक बोतल की असली कीमत और सरकार का मुनाफा

अगर हम एक उदाहरण से समझें तो मान लीजिए किसी प्रीमियम ब्रांड की शराब की बोतल की फैक्ट्री कीमत 200 रुपये है।

➤ टैक्स और शुल्क: अगर टैक्स की दर औसतन 70% है तो इस पर करीब 140 रुपये का टैक्स लगेगा।

यह भी पढ़ें: 1 September Rules Change: 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये 6 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें जरुरी अपडेट्स?

➤ डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर मार्जिन: इसमें डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर का मार्जिन लगभग 60 रुपये होता है।

PunjabKesari

➤ अंतिम कीमत: इस तरह उस बोतल की अंतिम कीमत 400 रुपये हो जाती है।

यानी 400 रुपये की इस बोतल पर सरकार को 140 रुपये का सीधा मुनाफा होता है जो कुल कीमत का लगभग एक-तिहाई हिस्सा है। अगर यह टैक्स हटा दिया जाए तो 400 रुपये की बोतल की असली कीमत केवल 200 से 250 रुपये के बीच होगी। इसका मतलब है कि उपभोक्ता को आधे दाम में ही शराब मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: Emergency Landing: दिल्ली में टला बड़ा हादसा, प्लेन के इंजन में लगी आग, 30000 फीट ऊंचाई पर अटकीं यात्रियों की सांसें

PunjabKesari

राज्यों के लिए आय का बड़ा स्रोत

सरकारें शराब पर टैक्स हटा नहीं सकतीं क्योंकि यह राज्यों की आय का एक प्रमुख जरिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में सिर्फ शराब टैक्स से राज्यों ने करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह भारी-भरकम राशि सरकार को विकास कार्यों और अन्य खर्चों को पूरा करने में मदद करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News