MCD के 16,530.50 करोड़ रुपए के बजट में कोई नया कर नहीं, स्वच्छता पर विशेष जोर

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए 16,530.50 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें प्रमुख क्षेत्रों में स्वच्छता को सबसे अधिक 4,795.28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। कुमार ने कहा कि कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है तथा मौजूदा करों के संग्रह को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शहर भर में 20 नई बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधाएं विकसित करने की घोषणा की। 

बजट में स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा 4,795.28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जबकि शिक्षा के लिए 2,520.34 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सहायता के लिए बजट में 1,905.60 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए। आयुक्त ने कहा कि शिक्षा को कुल बजट का लगभग 15 प्रतिशत आवंटित किया गया है, जो स्वच्छता के बाद दूसरा सबसे बड़ा आवंटन है, जबकि स्वास्थ्य लगभग 12 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। 

राष्ट्रीय राजधानी में सड़क बुनियादी ढांचा और रोशनी में सुधार के लिए 1,884.44 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जबकि सामान्य प्रशासन के लिए 3,549.63 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बागवानी विभाग को 397.90 करोड़ रुपए मिले, जबकि पशु चिकित्सा सेवाओं को 131.06 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए कुल बजट परिव्यय 16,530.50 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 17,011.91 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News