पीएम मोदी बोले- मैं चाहता हूं कि मेरी काशी का डांका पूरी दुनिया में बजे
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के लोगों को वहां का ‘ब्रांड एंबेसडर' बताते हुए शनिवार को कहा कि काशी का डंका पूरी दुनिया में बजना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘काशी के बारे में यहां के लोग ही जानते हैं। यहां का हर व्यक्ति, हर परिवार काशी का ब्रांड एंबेसडर है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी हैं कि सभी लोग काशी के बारे में अपनी पहचान को अच्छे से सभी के सामने रख पाएं।''
मेरी काशी का डांका पूरी दुनिया में बजे
उन्होंने कहा, ''कोई भी पर्यटक स्थल हो, यात्रा धाम हो, वहां उत्तम गाइड का होना बहुत जरूरी होता है। वह प्रतिभावान हो, उसके पास संपूर्ण जानकारी हो। यह ताकत काशी में होनी चाहिए, आजकल पर्यटक गाइड एक बड़ा रोजगार बन रहा है। क्योंकि पर्यटक सब कुछ समझना चाहता है और इसके लिए पर्यटक कीमत भी चुकाने को तैयार रहते हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''इसलिए मेरी इच्छा है और मै यहां काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता की आयोजित करने का प्रयास कर रहा हूं। आप गाइड बनकर आएं और लोगों को हर एक स्थल के बारे में जानकारी देकर इनाम पायें। इसके कारण लोगो को पता चलेगा कि इस शहर में गाइड की एक संस्कृति बन रही है। मुझे यह काम इसलिए करना है कि मैं चाहता हूं कि मेरी काशी का डांका पूरी दुनिया में बजे।''
काशी विकास के नए-नए आयाम गढ़ रही
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''बाबा की कृपा से काशी अब विकास के ऐसे आयाम गढ़ रही है, जो अभूतपूर्व हैं। आज ही मैने बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया हैं और उप्र के 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण का अवसर भी मिला हैं।'' उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब मैं यहां आया था, तो मैने जिस काशी की कल्पना की थी, विकास और विरासत का वह सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बनारस की शैक्षणिक सफलता का सबसे बड़ा आधार इसका सर्वसमावेशी स्वभाव। देश और दुनिया के कोने कोने से आकर लोग यहां पढ़ाई करते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया।
प्रत्येक विद्यालय में लगभग एक हजार छात्र पढ़ सकेंगे
इनका निर्माण लगभग 1,115 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसके अलावा उन्होंने अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रत्येक विद्यालय का निर्माण लगभग 10 से 15 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए यहां खेल के मैदान, मनोरंजन गतिविधियों के लिए क्षेत्र, एक सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट की सुविधा भी दी गई है। प्रत्येक विद्यालय में लगभग एक हजार छात्र पढ़ सकेंगे। इनका निर्माण विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इन आवासीय विद्यालयों का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।