वार्ता के लिए अलगाववादियों को मनाने की कोशिश करेंगे वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 07:38 PM (IST)

श्रीनगर:  केन्द्र द्वारा कश्मीर पर वार्ता के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने आज कहा कि वे अलगाववादियों से मिलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे वार्ता के अभाव से उलझा कश्मीर मुद्दा हल हो। दिनेश्वर शर्मा पांच दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर आए हुए हैं। वह अपने दौरे के दो दिन जम्मू में भी गुजारेंगे और गवर्नर एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा से भी मुलाकात करेंगे। वार्ताकार जम्मू के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे।


शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं बहुत सारे लोगों से मिला हूं। मैं उम्मीद करता हंंू कि कश्मीर मसला हल और जल्द कश्मीर का राजनीति भी हल भी निकले। उन्होंने हुरिर्यत से मिलने की बात पर कहा, मैं पूरी कोशिश करूंगा। हुरिर्यत नेताओं से मिलने का हर संभव प्रयास करूंगा। गौरतलब है कि हुरिर्यत नेता सईद अली शाग गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक ने वार्ताकार से मिलने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वार्ताकार की नियुक्ति केन्द्र का एक हथकंडा है और पहले भी इस तरह के प्रयासों का कोई हल नहीं निकला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News