जेल से ही सरकार चलाऊंगा... नहीं सोचा था ED इतनी जल्दी आ जाएगी: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 09:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच केजरीवाल ने कहा कि कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा।

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर।।। सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता यही चाहती है।

अपनी हेल्थ को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हेल्थ एकदम फर्स्ट क्लास है। ईडी के अचानक आने पर केजरीवाल ने कहा, 'मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।मैंने नहीं सोचा था कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद ईडी इतनी जल्दी मुझे गिरफ्तार करने आएगी, सोचा कि वे गिरफ़्तारी से पहले कम से कम 2-3 दिन इंतज़ार करेंगे। मुझे अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने का मौका नहीं मिला, इससे पहले कि ईडी मुझे ले गए। ईडी के आने से पहले माता-पिता के साथ बैठा था

इनका मकसद पूछताछ करना नहीं
उन्होंने आगे कहा कि ईडी अधिकारियों ने अच्छा और सम्मानपूर्वक व्यवहार किया।कल रात कोई पूछताछ नहीं हुई। हिरासत के दौरान भी ज्यादा पूछताछ होने की उम्मीद नहीं है। क्या आप डरे हुए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, बिल्कुल डरा हुआ नहीं हूं, उन्हें जो भी चाहिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। इनका उद्देश्य पूछताछ करना तो है ही नहीं।जनता का समर्थन ही मायने रखता है। केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिंग बताने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'नीति कई स्तरों से गुज़री ।। विधि सचिव, वित्त सचिव सभी ने हस्ताक्षर किए। एलजी ने भी किए हस्ताक्षर। समझ नहीं आता कि केजरीवाल और सिसौदिया ही कटघरे में कैसे हैं?'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News