अंगूठी ढूंढने की रस्म में दूल्हा-दुल्हन के बीच हुई छीनाझपटी, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:34 PM (IST)
नॅशनल डेस्क। भारतीय शादियों में कई तरह की रस्में होती हैं जिनमें से एक बेहद दिलचस्प और रोमांचक रस्म होती है – ‘अंगूठी ढूंढने की रस्म।’ इस रस्म में दूल्हा और दुल्हन को एक गहरे बर्तन में दूध और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ अंगूठी रखकर उसे ढूंढने के लिए कहा जाता है। यह खेल तीन राउंड तक चलता है और हर राउंड में जो ज्यादा बार अंगूठी ढूंढता है वह विजेता कहलाता है।
लेकिन कभी-कभी यह रस्म इतना रोमांचक हो जाती है कि दूल्हा और दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा और दुल्हन इस खेल को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि आपस में उलझने लगते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही अंगूठी ढूंढने की रस्म शुरू होती है दुल्हन अपने रौद्र रूप में नजर आती है और दूल्हा भी इसे लेकर बहुत अड़ा होता है। दोनों के बीच इस कदर छीनाझपटी होती है कि ऐसा लगता है जैसे वे मारपीट पर उतर आए हों।
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @the_ultimate_trolls_ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे देखने के बाद नेटिज़न्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा गया है, “अरे आराम से भाई।”
इस वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, "अरे मोरी मैया! अभी ये हाल है, तो आगे क्या होगा?" जबकि दूसरे यूज़र ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि दीदी को बचपन से इस रस्म का बेसब्री से इंतजार था।” एक अन्य यूज़र ने मजाकिया अंदाज में कहा, “लगता है दीदी पर्सनल हो गई।” एक और यूज़र ने लिखा, “मैं कोने में छिपकर हंसी कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा हूं पर हो नहीं पा रहा।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और इसे देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।