'शब्द नहीं हैं, ऐसे प्रताड़ित किया गया': बरी होने के बाद छलका प्रज्ञा ठाकुर का दर्द, ATS पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मालेगांव बम धमाके मामले में 17 साल बाद NIA की विशेष अदालत से बरी होने के बाद, पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जेल में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उन्हें इतनी यातनाएं दी गईं, जिन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

'अवैध हिरासत में किया गया प्रताड़ित'
प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारियों ने उन्हें 13 दिनों तक अवैध हिरासत में रखा था। उन्होंने कहा, "इस हिरासत के दौरान मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया। ऐसे अत्याचार किए गए, जिसके लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।"

'मोदी-भागवत का नाम लेने का दबाव'
प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया कि एटीएस अधिकारी उन पर कुछ खास लोगों का नाम लेने के लिए दबाव डाल रहे थे। उन्होंने कहा, "वे कहते रहे कि नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, सुदर्शन, इंद्रेश, रामजी माधव जैसे लोगों के नाम लो, तो हम तुम्हें नहीं मारेंगे।" उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य उन्हें प्रताड़ित करके झूठे बयान दिलवाना था, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

'यह भगवा और धर्म की जीत'
कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने इसे "भगवा की जीत, धर्म की जीत और सनातन धर्म की जीत" बताया। उन्होंने एटीएस अधिकारियों पर कानून के नाम पर गैरकानूनी काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वे ऐसे लोगों को दंड दिलवाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा केस गढ़ा गया था और इसका कोई आधार नहीं था, लेकिन अंत में सत्य की जीत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News