चार साल का बच्चा सुना रहा पिछले जन्म की कहानी

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भले ही विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली हो लेकिन जन्म मृत्यु के रहस्यों को विज्ञान आज तक नहीं जान पाया है। पुनर्जन्म आज भी विज्ञान के लिए अभी रहस्य है। ऐसा ही पुनर्जन्म से जुड़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की बिलारी तहसील के गांव तारापुर के करीब साढ़े चार साल के बच्चे से जुड़ा है। बच्चे का नाम राजेश है जिसे अपने पिछले जन्म की सारी घटनाएं याद हैं। अपने पिछले जन्म को लेकर बच्चे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।  
 
करीब साढ़े चार साल का राजेश खुद को 35 साल का पप्‍पू बता रहा है। दरअसल, रामपुर जनपद के खरसौल निवासी विशंभर उर्फ पप्पू की साल 2010 में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। करीब साढ़े चार साल का राजेश खुद के पुनर्जन्‍म की बात कहता है। राजेश खुद को 35 साल का पप्पू बताता है। दरअसल थोड़े दिन पहले राजेश अपने माता-पिता के साथ तारापुर से करीब दो किलोमीटर दूर रामपुर के खरसौल गांव में गया था। यहां राजेश एक पकौड़ी के ठेले पर पहुंचा और दुकानदार रिंकू की गोद में चढ़ गया। 
 
पूछने पर उसने खुद को रिंकू का पिता पप्‍पू उर्फ विशंभर बताया, जिसकी 2010 में हत्‍या हो गई थी। बच्‍चे की इन बातों ने सबको चौंकाया। राजेश ने पहले तो अपने मरने की पूरी घटना बताई। राजेश ने फिर उस घटनास्‍थल का जिक्र किया, जहां पप्‍पू को गोली मारी गई थी। घटनास्थल के पास खंबे की ओर इशारा करते हुए उसने बताया कि इस जगह से गोली मारी गई थी। राजेश ने अपनी पीठ पर गोली का निशान भी दिखाया।
 
बता दें कि पप्‍पू की भी पीठ में ही गोली लगी थी। इसके बाद बिना किसी की सहायता के वह रिंकू के घर पहुंचा। मृतक पप्पू की फोटो पर उंगली रखकर उसे अपना फोटो बताया। इसके बाद मृतक पप्‍पू की पत्‍नी लक्ष्‍मी की गोद में जा बैठा और उसे अपनी पत्‍नी बताने लगा। यही नहीं, राजेश ने इसके बाद घर में हुए बदलाव के बारे में भी पूछा। खरसौल निवासी विशंभर उर्फ पप्पू बाजार में पकौड़ी का ठेला लगाता था। इसके अलावा वह निंबस कंपनी के लिए बीमा कराने का काम भी करता था। 
 
पप्पू की अपने मौसेरे भाई राकेश से घरेलू विवाद के चलते एक दिन ठेले पर ही मारपीट हो गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों को जेल में बंद कर दिया गया। इसके बाद पप्पू से रंजिश रखने लगा। 2010 में एक दिन पप्‍पू ठेला लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्‍ते में खंबे के पास राकेश ने उसे गोली मार दी। गोली पप्पू की पीठ में लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक पप्‍पू की पत्‍नी लक्ष्‍मी भी राजेश को अपना पति बता रही हैं। उधर, राजेश जिस परिवार में पैदा हुआ है, वो भी अब इसे पप्‍पू मानने लगा है। उनका कहना है, राजेश में पप्पू की आत्मा वास करती है। राजेश हमेशा रिंकू के घर जाने के लिए जिद करते हुए अपने आपको थप्‍पड़ मारता था। राजेश की इस हरकत से उसके मां- बाप से लेकर गांव वाले भी हक्के बक्के हैं और इसे पुनर्जन्म से जुड़ा मामला बता रहे हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News