मैं खटमल को चुनौती नहीं देता... तेरी हैसियत ही नहीं है, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस पर भड़के उद्धव ठाकरे

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 06:51 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं के बीच कटाक्ष और बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है। इस सियासी गर्मी के माहौल में नेताओं के बीच की तकरार भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला किया। 

उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को "खटमल" कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, "कुछ लोगों को लगा कि मैंने कहा था कि 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा,' लेकिन मैं खटमल को चुनौती नहीं देता हूं। उसने (फडणवीस) कहा कि मेरे आड़े मत आओ। अरे, तेरी हैसियत ही नहीं है। खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है।" ठाकरे ने यह बयान देकर फडणवीस की राजनीतिक हैसियत पर सवाल उठाया और उन्हें तुच्छ बताने का प्रयास किया।

इसके अलावा, ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए उन्हें अहमद शाह अब्दाली कहा। ठाकरे ने कहा कि जैसे मुंबई में मैंने कहा था कि 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा,' मैं फिर से कहता हूं 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा।' यहां मेरे पैर के नीचे कलिंगड रखा गया है।

उद्धव ठाकरे के इन बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल मचा दी है और आगामी चुनावों से पहले ही सियासी माहौल को और भी गर्म कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फडणवीस और शाह इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं और आने वाले दिनों में राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News