लोदी और गजनी ''भारतीय लुटेरे'', हामिद अंसारी के बयान पर भड़की BJP, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तीखी आलोचना की है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस और उसके समर्थक बार-बार विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करते हैं और हिंदू समाज पर अत्याचार करने वालों को सही ठहराने की कोशिश करते हैं।

हामिद अंसारी ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू के दौरान हामिद अंसारी ने कहा कि इतिहास की किताबों में जिन शासकों को विदेशी आक्रमणकारी और लुटेरा बताया जाता है, वे असल में भारतीय ही थे।

अंसारी ने कहा—“इतिहास में जिन्हें हम विदेशी आक्रमणकारी कहते हैं, उनमें कोई लोदी है, कोई गजनी है और कुछ अन्य. वे सभी भारतीय लुटेरे थे। वे बाहर से नहीं आए थे। राजनीतिक रूप से यह कहना सुविधाजनक है कि उन्होंने यह नष्ट किया, वह नष्ट किया, लेकिन वे भारतीय थे।” इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हामिद अंसारी पर हमला बोलते हुए कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों और लुटेरों के प्रति अंसारी का झुकाव उनकी “बीमार मानसिकता” को दर्शाता है।

उन्होंने कहा—“यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के उपराष्ट्रपति पद पर रह चुका व्यक्ति इस तरह की बात कर रहा है। सच्चाई यह है कि मुगल शासकों ने बगदाद के उपदेशों को पढ़कर भारत पर शासन किया।” बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके समर्थक इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।

शहजाद पूनावाला का हमला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हामिद अंसारी के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि— “शरजील इमाम और उमर खालिद को युवा बताने के बाद अब कांग्रेस समर्थक और हामिद अंसारी सोमनाथ मंदिर को लूटने और नष्ट करने वाले महमूद गजनी की प्रशंसा कर रहे हैं। कांग्रेस समर्थक औरंगजेब और हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के अपराधों को छिपाते हैं और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करते हैं।”

VHP का बयान

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विनोद बंसल ने भी हामिद अंसारी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा—“हामिद अंसारी का देशद्रोही चरित्र किसी से छिपा नहीं है। पहले वे PFI की वकालत करते थे और अब 17 बार भारत पर हमला करने वाले महमूद गजनी को स्वदेशी बता रहे हैं। जिस व्यक्ति ने सोमनाथ मंदिर को लूटा, तोड़ा और नालंदा विश्वविद्यालय पर हमला किया, उसका महिमामंडन क्यों किया जा रहा है? उन्हें बताना चाहिए कि आक्रांता को आक्रांता कहने में उन्हें शर्म क्यों आती है?”

राजनीति गरम, बयान बना विवाद की वजह

हामिद अंसारी के इस बयान ने एक बार फिर इतिहास, आक्रमणकारियों और राष्ट्रवाद को लेकर राजनीतिक बहस को तेज कर दिया है। बीजेपी और हिंदू संगठनों का कहना है कि ऐसे बयान देश की ऐतिहासिक सच्चाइयों को कमजोर करते हैं, जबकि कांग्रेस समर्थक इसे इतिहास को नए नजरिये से देखने की बात बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News