मैं कश्मीरी पंडित हूं, इस धरती से मेरा पुराना नाता है : राहुल गांधी
punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 05:25 PM (IST)

जम्मू: राहुल गांधी ने शुक्रवार को जहां माता के जयकारे से अपने भाषण को शुरू किया वहीं कहा कि उनका जम्मू कश्मीर से बहुत पुराना रिश्ता है। उनका परिवार जम्मू कश्मीर का है और वह कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने कहा कि धरती अपनी है और लोग भी और वह अपने लोगों की पूरी मद्द करेंगे।
राहुल ने अपने भाषण के दौरान मित्रों शब्द का प्रयोग करते हुये तंज कसा और कहा कि लोग इस शब्द का प्रयोग करते हैं पर मित्रों जैसा काम नहीं करते हैं। राहुल ने कल माता वैष्णो देवी के दर्शन किये थे और आज सुबह की आरती में भाग लेकर सीधे जम्मू पहुंचे।
धारा 370 हटने के बाद राहुल का यह दूसरा जम्मू कश्मीर का दौरा है जबकि जम्मू संभाग का यह उनका पहला दौरा है। वह कार्यकर्ताओं में जान फूकंने भी लगे रहे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार कश्मीरी पंडित है और उन्हांेने उनसे बात की है। उन्हें दुख है कि उनके साथ भाजपा ने सिर्फ छल किया है पर कांग्रेस अपने लोगों का साथ देगी। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया।