Jagannath Flag:  धरती पर आने वाली है आफत? जगन्नाथ पुरी का ध्वज ले उड़ा बाज, VIDEO से श्रद्धालुओं में फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में एक शक्तिशाली बाज (eagle) मंदिर के गुंबद से लगे पवित्र ध्वज को अपने पंजों में पकड़कर उड़ता हुआ दिखाई देता है। यह नज़ारा जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और श्रद्धालुओं के बीच संकेतों और संभावनाओं की चर्चा तेज़ हो गई।

ध्वज जिसे माना जाता है ‘ईश्वरीय प्रतीक’, वो उड़ गया पक्षी के साथ!

जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन विशेष विधि से पवित्र ध्वज को बदलने की परंपरा है, और इसे बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। ऐसे में जब एक पक्षी मंदिर की ऊंचाई से झंडा लेकर उड़ गया, तो यह केवल एक वीडियो क्लिप नहीं रहा — यह बन गया श्रद्धा, आस्था और रहस्य का मिश्रण।

 सोशल मीडिया पर भक्तों की श्रद्धा और सवाल

वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @WokePandemic नाम के अकाउंट से साझा किया गया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है।
कई यूजर्स इसे ‘भगवान जगन्नाथ की लीला’ मान रहे हैं, तो कुछ इसे शुभ संकेत बता रहे हैं। वहीं, कई लोगों का सवाल है कि "मंदिर के ऊपर तो पक्षी उड़ते ही नहीं, फिर ये कैसे?"

एक यूजर ने लिखा – "क्या यह कोई दैवीय संदेश है?"
दूसरे ने कहा – "मंदिर की ध्वज को कोई ले जाए, यह तो कुछ नया ही है।"
एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – "अब बाज भी भक्ति में लीन हो गए हैं!"

मंदिर प्रशासन की प्रतिक्रिया

फिलहाल, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, कुछ स्थानीय पुजारियों का कहना है कि यह प्राकृतिक घटना हो सकती है, जिसे अंधविश्वास से जोड़ना ठीक नहीं होगा। बावजूद इसके, भक्तों के लिए यह दृश्य रहस्य, श्रद्धा और भावनाओं का विषय बन गया है।

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News