इंतजार खत्म! आ गया Hyundai Creta का फेसलिफ्ट वर्जन, 11 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 02:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai Creta facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह 7 वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Hyundai Creta facelift में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है। 


फीचर्स

PunjabKesari
फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


कलर ऑप्शन और मुकाबला

PunjabKesari
Hyundai Creta facelift 7 कलर ऑप्शन- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में उपलब्ध होगी। वहीं यह गाड़ी किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News