पुलिस अधिकारियों के साथ ‘योग सत्र’ में  हिस्सा लेंगे पीएम माेदी

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 04:48 PM (IST)

हैदराबाद  : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी देश भर के पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान ‘योग सत्र’ में हिस्सा लेंगे। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 26 नवंबर काे योग सत्र में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद शनिवार को डी.जी.पी. के साथ संवाद में शिरकत करेंगे।

25 नवंबर काे गृह मंत्री राजनाथ सिंह एस.वी.पी.एन.पी.ए. में अायाेजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और हंसराज गंगाराम अहीर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हिस्सा लेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटने के मुद्दे, नक्सल समस्या और साइबर अपराध के अलावा पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर फोकस होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News