प्लास्टिक की बोतल की जगह अब इको फ्रंडली ‘वाटर बॉक्स’ में मिलेगा पानी, हैदराबाद में शुरू हुई अनोखी मुहिम

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पानी की प्लास्टिक की बोतलों की जगह इस स्टार्ट-अप ने इको फ्रंडली ‘वाटर बॉक्स’ तैयार किए हैं। आईटी विशेषज्ञ सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने दुनिया भर में बढ़ रहे प्लास्टिक के कचरे को कम करने के लिए एक नए स्टार्ट-अप ‘कैरो वाटर’ की शुरुआत की है। इस नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़ दी है। 

PunjabKesari

स्टार्ट-अप कैरो वाटर के सह-संस्थापक सुनीत तातिनेनी ने बताया है कि एक व्यक्ति जो लंबी यात्रा कर रहा है, वह कम से कम एक लीटर पानी की पांच बोतलें तो खरीदता ही है। इन बोतलों में से 10 प्रतिशत से भी कम की रिसाइक्लिंग हो पाती है। इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए हमने कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग करके पानी पैक करना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

वाटर बॉक्स की कीमत

सुनीथ ने बताया कि फिलहाल इन वाटर बॉक्सिस को 5 लीटर और 20 लीटर की पैकिंग में उपलब्ध किया गया है। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 5 लीटर का डिब्बा 75 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 20 लीटर पानी के डिब्बे के लिए 120 रुपए की कीमत तय की गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News