सऊदी अरब में जबरन सेक्स स्लेव बनाई गई हैदराबाद की महिला, सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद शहर की एक महिला ने सऊदी अरब में भयानक यातना की रौंगटे खड़े करने वाली कहानी सुनाई है। वह महिला उस घर से भाग गई जहां वह रियाद में काम कर रही थी। वह छिप गई है ताकि उसका मालिक उसे ढूंढ न सके। उसका अगला कदम रियाद में भारतीय दूतावास तक पहुंचना होगा जहां वह सुरक्षित होगी।


महिला का कहना है कि उसके मालिक के 25 वर्षीय बेटे ने बार-बार यौन उत्पीडऩ किया था। वो जबरन उसे अपने कमरे में ले जाकर बंद कर लेता था। यह कथित तौर पर उसकी मालकिन और लड़के की मां महा अयद तुर्की अनाजी के सामने होता था। महिला को उसका एजेंट शहर के ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने के लिए ले गया था, लेकिन सऊदी जाने के बाद उसे जबरदस्ती घरेलू काम-काज की नौकरी लेने को मजबूर होना पड़ा। वो सऊदी अरब जाने के पहले हैदराबाद के बालनगर से अदलाबाद के तातिगुडा चली गई थी।


रियाद के एक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमीर ने बताया कि महिला को अपने मालिक द्वारा फिर से पकड़े जाने का डर है। एमबीटी नेता अमेजुल्लाह खान के मुताबिक 22 जुलाई 2014 को एक हैदराबाद एजेंट अब्दुल अजीज ने महिला से धोखाधड़ी की। एमबीटी नेता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को महिला की दशा बताते हुए एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि वो महिला पिछले तीन सालों से कैद में है और यौन उत्पीडऩ का सामना कर रही है।

अमेजुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि उस महिला की मालकिन और रियाद, मुंबई और हैदराबाद के कुछ एजेंट साथ मिलकर एक बड़े मानव तस्करी के रैकेट को चला रहे हैं। अमेजुल्लाह खान को भेजे गए एक वीडियो संदेश में उस महिला ने अपनी दुखद कहानी बताई। वो अकेली नहीं है जो लालची एजेंट का शिकार हुई। हैदराबाद की दो अन्य महिलाओं को एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन बाद में उन्हें घरेलू कामकाज करने के लिए मजबूर किया गया। रियाद के भारतीय दूतावास ने जवाब देते हुए कहा कि हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News