कारगिल से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई नागपुर की महिला, बेटे के साथ लद्दाख घूमने गई थी

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर से लद्दाख घूमने गई एक महिला अचानक कारगिल से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है, जिससे स्थानीय पुलिस से लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक में हड़कंप मच गया है। महिला की पहचान सुनीता जामगडे के रूप में हुई है, जो 14 मई को अपने बेटे को होटल में छोड़कर बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

 लापता महिला की तलाश में जुटीं एजेंसियां

पुलिस को शक है कि यह कोई सामान्य गुमशुदगी नहीं है। चूंकि कारगिल का इलाका LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के बेहद नजदीक है और हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम घोषित हुआ था, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी गंभीर संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहीं। जांच में यह भी सामने आया है कि सुनीता ने पहले भी दो-तीन बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, जिनमें से एक बार उसे अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर रोका गया था।

  9 मई को पहुंची थीं कारगिल, 14 मई को हुईं गायब

पुलिस के अनुसार, सुनीता अपने बेटे के साथ 9 मई को कारगिल पहुंची थीं। वे बॉर्डर से सटे इलाकों में घूम रही थीं और अक्सर अलग-अलग सीमावर्ती स्थानों की यात्रा कर रही थीं। लेकिन 14 मई को वह बिना बताए होटल से बाहर निकलीं और फिर लौटकर नहीं आईं। होटल स्टाफ ने जब यह देखा कि महिला लौट नहीं रही है, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

  बेटा CWC की कस्टडी में, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

सुनीता का बेटा फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC), लद्दाख की निगरानी में है। नागपुर पुलिस के अनुसार, वह महिला की मानसिक स्थिति, कॉल रिकॉर्ड्स, सोशल मीडिया चैट्स और पूर्व यात्राओं की भी गहन जांच कर रही है। कपिल नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश आडे ने पुष्टि की है कि नागपुर से दो टीमें लद्दाख और अमृतसर भेजी गई हैं ताकि इस रहस्यमयी मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

  मानसिक स्थिति पर भी उठ रहे सवाल

सुनीता की मां, निर्मला जामगडे ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और इलाज जारी था। उन्होंने यह भी बताया कि सुनीता बिना ज़्यादा सामान लिए घर से निकली थी, जिससे पुलिस को अब यह भी आशंका है कि कहीं यह मामला मानसिक भ्रम या अवसाद से जुड़ा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News