सामने आया दामाद के साथ भागी महिला का पति, बोला- मैं उसे तलाक नहीं दूंगा क्योंकि वो...
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सपना देवी नाम की महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर छोड़कर चली गई थी। अब ये मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है। वहीं, अब महिला के पति जितेंद्र का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वे सपना को एक और मौका देना चाहते हैं।
थाने पहुंचकर महिला ने क्या कहा?
16 अप्रैल को सपना देवी राहुल के साथ स्थानीय थाने पहुंचीं और पुलिस के सामने कई आरोप लगाए। उनका कहना था कि उन्हें घर में ताने मारे जाते थे, गालियां दी जाती थीं। पति जितेंद्र घर के खर्च के लिए बहुत कम पैसे देते थे और हर खर्च पर सवाल करते थे। पति उन्हें बार-बार दामाद के साथ संबंध होने के आरोप लगाकर अपमानित करते थे। सपना देवी ने कहा, “मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान थी, इसलिए राहुल के साथ जाने का फैसला किया।”
कहां-कहां गई थी महिला?
पुलिस पूछताछ में सपना ने बताया कि घर छोड़ने के बाद वे दोनों बिहार गए। वहां से वे नेपाल पहुंचे और कुछ समय वहीं रहे। अब सपना दामाद राहुल के साथ शादी करना चाहती हैं और कहती हैं, “अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं, चाहे बेटी की शादी थी या नहीं।”
पति जितेंद्र क्या कह रहे हैं?
पति जितेंद्र का कहना है कि वे सपना को तलाक नहीं देना चाहते क्योंकि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे सपना को एक और मौका देना चाहते हैं। जितेंद्र ने कहा, “मेरा घर टूट गया है। मैं बहुत परेशान हूं, लेकिन बच्चों की जिम्मेदारी मेरी है।”
पैसों और जेवर को लेकर आरोप
जितेंद्र ने सपना पर ये भी आरोप लगाए कि वह घर से ₹3.5 लाख नकद, ₹5.5 लाख के गहने, और ₹1 लाख के सिक्के लेकर गई। उसका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई। हालांकि, सपना ने सभी सामान वापस करने की बात कही है।
दामाद राहुल पर आरोप
जितेंद्र ने राहुल पर भी गंभीर आरोप लगाए कि वह पहले भी ऐसे दो मामलों में शामिल रहा है। वह महिलाओं को फोन पर बहलाता-फुसलाता है, उनकी जानकारी जुटाकर उनके पैसे और जेवर लेकर अपनी संपत्ति बनाता है और फिर उन्हें छोड़ देता है।