बेजुबानों पर हैवानियत! युवक को कुत्ते ने काटा तो उसने 12 से ज्यादा पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों में भारी गुस्सा
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 03:37 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए 12 से ज्यादा कुत्तों के बच्चों और उनकी मां को बेरहमी से मार डाला, क्योंकि एक कुत्ते ने उसे काट लिया था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए हैं।
क्या हुआ था?
यह घटना रुधौली थाना क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे की है। आरोपी का नाम कलीमुल्लाह बताया गया है, जो मैनी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जब कलीमुल्लाह कहीं जा रहा था, तभी एक मादा कुत्ते ने उसे काट लिया। यह वही कुत्ता था जिसके छोटे-छोटे पिल्ले आसपास मौजूद थे। कुत्ते के काटने से गुस्साए कलीमुल्लाह ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने लाठी-डंडे से उस कुत्ते और उसके 12 से ज्यादा पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला। मासूम पिल्ले भाग भी नहीं पाए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वीडियो देखकर लोग सन्न
इस क्रूर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बेजुबान जानवरों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। यह देखकर लोगों में भारी गुस्सा है।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत कुत्तों के शवों को गड्ढा खोदकर दफन कराया गया।
सीओ कुलदीप ने बताया— "कलीमुल्लाह को एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसने कुत्ते और उसके 12 बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170, 126 और 35 के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।"
देशभर में गुस्सा
इस घटना के बाद डॉग लवर्स और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जानवर भी दर्द महसूस करते हैं और ऐसी दरिंदगी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि बेजुबान जानवरों की सुरक्षा आखिर कौन करेगा?
