बार-बार अस्पताल का बहाना बनाकर आशिक को मिलने होटल जाती थी पत्नी, मायूस पति ने पीछा कर खोला कमरा तो...
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आपने पति-पत्नी और वो की कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन आगरा का यह मामला कुछ अलग है जिसने पति की आंखें खोल दीं। यहां एक पति को अपनी पत्नी पर शक हुआ जब वह बार-बार एक ही अस्पताल में जाने लगी। पति ने जब उसका पीछा किया तो पता चला कि वह अस्पताल के बहाने एक कंपाउंडर से मिलने के लिए OYO होटल जाती थी।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। कमला नगर की रहने वाली एक महिला अक्सर अपने बीमार बेटे की थेरेपी के लिए सिकंदरा के एक अस्पताल में जाती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात अस्पताल के एक कंपाउंडर से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ बेटे के इलाज को लेकर बात होती थी लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। महिला और कंपाउंडर की मुलाकातें अस्पताल से बाहर भी होने लगीं। जब भी महिला घर से बाहर निकलती तो वह सीधे कंपाउंडर से मिलने OYO होटल जाती थी।
यह भी पढ़ें: SBI Home Loan: SBI से ₹40 लाख का होम लोन लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी कितनी होनी चाहिए? जानें
पति को हुआ शक, ऐसे खुला राज
जब महिला कई बार घर से जेवरात लेकर जाने लगी तो उसके पति को शक हुआ। उसने चुपके से पत्नी का मोबाइल हैक कर लिया और उसकी सारी चैट पढ़ ली। चैट से उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से मिल रही है। महिला ने कंपाउंडर को सिकंदरा के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। यह बात पति को पता चल गई और वह अपने परिवार के लोगों के साथ उस होटल में पहुंच गया। पति ने होटल का कमरा खुलवाया तो पत्नी और कंपाउंडर को साथ देखकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: पत्नी का शख्स से था नाजायज संबंध, पति का घूम गया माथा, फिर कर दिया ऐसा कांड जानकर कांप उठेगी रूह...
थाने में हुआ समझौता
होटल में पति-पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सिकंदरा थाने ले गई। वहां दोनों परिवारों के बीच देर तक बातचीत होती रही लेकिन पति अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। आखिरकार बात न बन पाने पर महिला ने अपने पति और प्रेमी दोनों को छोड़ दिया और अपने भाई के घर चली गई।