हुरिर्यत और पाकिस्तान कश्मीर में सोशल मीडिया का कर रहे हैं दुरूपयोग : सेना

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 05:01 PM (IST)

श्रीनगर: आर्मी की 15 कोर के जनरल अफिसर कमांडिंग ए के भट्ट ने कहा है कि कश्मीर में हालात खराब करने के लिए हुरिर्यत और पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती बन गया है। जीओसी भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया लोकतंत्र प्रणाली में अहम भूमिका निभाता है पर कश्मीर में इसका दुरूपयोग हो रहा है।


सेना अफिसर ने कहा कि हर कोई लोकतंत्र में अपने विचार रखने को आजाद है परन्तु कुछ तत्व ऐसे हैं जो इस आजादी का इस्तेमाल गलत काम के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने इस प्लेटफार्म को ब्लाक कर दिया है परन्तु भारत में हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सैनिकों की छवि को धूमिल करने के लिए भी सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं। कश्मीर में जमीनी हकीकत को नहीं दिखाया जा रहा है, लोग वो पोस्अ कर देते हैं जो उन्हें सही लगता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News