DMRC का ऐलान, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम अब होगा गुरुग्राम सिटी सेंटर

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया गया है।

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, संकेतक बोर्ड्स, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसे धीरे-धीरे बदला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्र तथा हरियाणा सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News