जानिए आपको कितनी रकम पर भरना पड़ेगा कितना टैक्स

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 01:24 PM (IST)

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लैक मनी पर अचानक की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 1000/500 रु. के नोट बंद हो गए हैं जिसको लेकर कई सवाल लोगों के दिमाग में उठ रहे हैं कि उनको कैसे जुर्माना पड़ेगा और कितनी रकम पर उनको कितना टैक्स भरना पड़ेगा।

बता दें कि सरकार ने बुधवार रात आगाह किया कि बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद उन्हें जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपए से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो कर और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है। तो आइए आपको बताते हेैं कि आपको कितनी रकम पर कितना टैक्स अदा करना पड़ेगा।

-2 लाख से 2.5 लाख रुपए जमा करवाने पर
PunjabKesari
 

- 5 लाख जमा करवाने पर

PunjabKesari

-10 लाख जमा करवाने पर

PunjabKesari

-20 लाख जमा करवाने पर
PunjabKesari

- 30 लाख जमा करवाने पर
PunjabKesari

-40 लाख जमा करवाने पर
PunjabKesari

-50 लाख जमा करवाने पर
PunjabKesari

- 100 लाख जमा करवाने पर

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News