नोटबंदी के बाद कितने छपे 2000 के नोट?, सीआईसी ने मांगा ब्योरा

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने अधिकारियों को नोटबंदी के बाद 30 नवंबर 2016 तक कुल कितने 2,000 रुपए और 500 रुपए के नोटों की छपाई की, उसकी जानकारी देने को कहा है। दरअसल गुरुग्राम के सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्त्ता हरिंदर धींगड़ा ने 9 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 के बीच रोजाना छापे गए नोटों की जानकारी मांगी थी जिसके आधार पर सीआईसी ने यह निर्देश जारी किया है। धींगड़ा ने 23 फरवरी 2017 को इस जानकारी के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत आवेदन दाखिल किया था। धींगड़ा के मुताबि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) ने उसके पहले आवेदन को खारिज कर दिया था जिसके बाद उसने दूसरी याचिका 16 अगस्त 2017 को दाखिल की।
PunjabKesari
धींगड़ा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि 30 नवंबर 2018 को सुनवाई के बाद सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव ने 5 दिसंबर 2018 को सूचना देने के आदेश जारी किए और नोटो की छपाई के बारे में जानकारी देने को कहा। वैसे भी यह कोई संवेदनशील मामला नहीं है, जिसे आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(ए) के तहत छूट प्रदान की जाए इसलिए इसके बार में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को आधी रात नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की घोषणा के बाद पुराने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे और नए 500 और 2000 के नोट जारी किए थे। नोटबंदी के महीना भर बाद भी लोगों की जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News