हूती विद्रोहियों ने भारतीय ध्वज वाले किसी जहाज पर हमला नहीं किया: नौसेना प्रमुख

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 02:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क : नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शनिवार को कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर समुद्री डकैती "एक उद्योग के रूप में फिर से उभर आई है", लेकिन हूती विद्रोहियों ने भारतीय ध्वज वाले किसी भी जहाज को निशाना नहीं बनाया है। भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने "समुद्री क्षेत्र में इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर पिछले साल दिसंबर के मध्य से अपने समुद्री सुरक्षा अभियानों के दायरे को फिर से बढ़ा दिया है"।

एडमिरल कुमार ने 'ऑपरेशन संकल्प' के दूसरे चरण के तहत जारी समुद्री सुरक्षा अभियानों के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर समुद्री डकैती "एक उद्योग के रूप में फिर से उभर आई है", लेकिन हूती विद्रोहियों ने भारतीय ध्वज वाले किसी भी जहाज को निशाना नहीं बनाया है। पिछले कुछ महीनों में लाल सागर और पड़ोसी क्षेत्र में हूती विद्रोहियों द्वारा कई मालवाहक जहाजों पर हमले किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News