महाकुंभ में टेंट सिटी में मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं, दिन- रात मिलेगी टीवी से ब्लोअर की सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में IRCTC ने अपनी व्यव्स्थाएं पूरी कर ली हैं। यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिलने वाली हैं। ऐसे में आपको महंगे होटलों पर रुकने की टेंशन नहीं होगी। महाकुंभ पहुंचने वाले लाखों लोगों के लिए IRCTC की ओर से खास टेंट सिटी बनाई गई है। इन टेंट्स में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। इन टेंट सिटी से घाटों तक पहुंचने के लिए खास सुविधाएं भी दी गई हैं। डिटेल में जानते हैं कि कौन सी सुविधाओं का लाभ आप उठा सकते हैं-

PunjabKesari

टेंट में मिलेंगी ये सुविधाएं-

आईआरसीटीसी ने टेंट सिटी में सुपर डीलक्स और विला टेंट हाउस की सुविधा शुरू की है। इन टेंटों में रहने वालों को बाथरूम में 24 घंटे गर्म पानी की सुविधा मिलेगी और टेंट को गर्म रखने के लिए रूम ब्लोअर भी दिए जाएंगे। साथ ही, बेड लिनन, टॉवल और टॉयलेटरीज भी उपलब्ध कराई जाएंगी। टेंट का किराया में खाना भी शामिल होगा। विला टेंट में रहने वालों को अलग से बैठने की आरामदायक जगह मिलेगी, जहां वे आराम से बैठकर टीवी देख सकते हैं। टेंट सिटी में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और 24 घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है।

PunjabKesari

इतना देगा होगा किराया-

आपको बता दें कि टेंट में रहने के लिए आपको एक दिन रात का किराया 18000 रुपए और विला के लिए 20000 किराया  रखा है।

महाकुंभ टेंट की बुकिंग कैसे करें?"

  1. आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग कर सकते हैं।
  2. इस वेबसाइट पर आप अपनी पसंद और आवश्यकता के हिसाब से टेंट बुक कर सकते हैं।
  3. आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी महाकुंभ टेंट की बुकिंग के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है।
  4. यहां से आप सीधे टेंट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News