क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगी ये जबरदस्त सुविधा!

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कुछ सालों में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने देश में डिजिटल पेमेंट का पूरा तरीका ही बदल दिया है। अब कैश की जरूरत कम होती जा रही है और लोग QR कोड स्कैन करके कुछ ही सेकंड में पेमेंट कर देते हैं। अब आपको डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं। अगर आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो आप उससे भी सीधे UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब, आपका पैसा तुरंत कटेगा आपके क्रेडिट कार्ड से लेकिन पेमेंट UPI के जरिए होगा।

गूगल पे से कैसे करें सेटअप

  1. सबसे पहले अपने Google Pay ऐप को खोलें।

  2. सेटिंग में जाकर "पेमेंट मेथड" ऑप्शन पर जाएं।

  3. "Add credit card" पर क्लिक करें और RuPay क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरें।

  4. कार्ड जोड़ने के बाद आपको एक बार UPI PIN सेट करना होगा।

  5. अब आप QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।

कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं

सबसे अच्छी बात ये है कि आपको अब कार्ड जेब में रखने की भी जरूरत नहीं। बस फोन में Google Pay ऐप होना चाहिए और RuPay कार्ड लिंक होना चाहिए। आप किसी भी दुकान, मेडिकल स्टोर या अन्य QR कोड वाली जगह पर सीधा पेमेंट कर सकते हैं।

कितना सुरक्षित है यह प्रोसेस?

UPI से जुड़े हर ट्रांजेक्शन के लिए PIN जरूरी होता है। साथ ही, गूगल पे पर कार्ड जोड़ने के लिए भी OTP और मोबाइल वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। इससे ट्रांजेक्शन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

कौन से कार्ड होंगे मान्य?

सिर्फ RuPay नेटवर्क के क्रेडिट कार्ड फिलहाल इस सुविधा के लिए मान्य हैं। Visa और MasterCard अभी इस दायरे में नहीं हैं। RuPay कार्ड जारी करने वाले बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI धीरे-धीरे यह सुविधा दे रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News