Horrific Bus Accident: खाई में गिरी बस, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर और महू के बीच सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट इलाके में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए।
घटना और राहत कार्य
हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 9 लोग घायल हुए हैं। एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में फंसे 38 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी भूटिया ने बताया कि बस में आगे बैठे यात्रियों की मौत हुई है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। हालांकि कुछ अपुष्ट रिपोर्टों में यह बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में था लेकिन इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Three people were killed and several others injured when a bus fell into a gorge in the Bheru Ghat area under Simrol police station limits. The injured have been admitted to the hospital. https://t.co/AnsaVCvewt pic.twitter.com/H8tAfLhoRs
— ANI (@ANI) November 3, 2025
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने घायलों का इलाज मुफ्त कराने के निर्देश भी दिए हैं।

