अपार्टमेंट की बालकनी गिरने से 3 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कटक में शनिवार को एक पुराने अपार्टमेंट की बालकनी ढहकर बगल के एक मकान पर गिर गयी जिससे एक नाबालिग लड़के सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना शहर के मणि साहू चौक में घटी। सभी प्रभावित व्यक्ति एक ही परिवार के थे तथा पुराने अपार्टमेंट के पास एस्बेस्टस की छत वाले मकान में रह रहे थे।

घर की महिला ने बताया, "अपार्टमेंट की बालकनी हमारे घर पर गिरी। इस घटना में मेरे पति, बेटे और पोते की मौत हो गई।" मृतकों की पहचान अब्दुल जलील (60), अब्दुल जहीद (30) और अब्दुल मुजाहिद (पांच) के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने सभी छह लोगों को निकाला और उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर के अधिकारियों ने पहले ही इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया था, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इसे न तो तोड़ा गया और न ही खाली कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News