Condom In School Bus: माॅडल स्कूल की बस में मिले दो कंडोम, अश्लीलता की हद हुई पार

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रोहतक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत प्रशासन द्वारा की गई औचक जांच में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एसडीएम उत्सव आनंद के निर्देश पर एक स्कूल बस के फर्स्ट एड बॉक्स की तलाशी लेने पर उसमें दो कंडोम मिले हैं। यह गंभीर अनियमितता सामने आते ही एसडीएम ने तत्काल बस चालक के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

प्रशासन हर महीने सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अनुपालन की जांच के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण करता है। गुरुवार को एक टीम ने एक कॉलेज परिसर में चल रहे स्कूल की बसों की जांच की। जांच में कुल छह बसों में से तीन में विभिन्न खामियां पाई गईं। इन्हीं में से एक बस के फर्स्ट एड बॉक्स में दो कंडोम मिले। जब टीम ने चालक से इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

 

यह भी पढ़ें: ग्लैमर की दौड़ में पागलपन की हद! इस इन्फ्लूएंसर ने 8-पैक ऐब्स के जुनून में एसिड इंजेक्शन्स पर लुटा दिए 40 करोड़

 

एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

एसडीएम उत्सव आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि बसों में मिली खामियों को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बसों में पाई गई अन्य कमियों के संबंध में कार्रवाई के लिए आरटीओ (RTO) को पत्र लिखा गया है। कंडोम मिलने के मामले में जिम्मेदार व्यक्ति यानी बस चालक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना स्कूल बस की सुरक्षा और बच्चों के परिवहन में बरती जाने वाली लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल और सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi