दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, दामाद गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कोच्चि में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कलामसेरी निवासी साजू (62) के रूप में हुई है। हादसे में घायल उनका दामाद आशीष निर्मल (33) जारक्कल का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कलामसेरी में शुक्रवार रात करीब 11:50 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार टैक्सी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों को कलामसेरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां साजू की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि निर्मल की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचाराधीन है। कलामसेरी पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News